अपराध

अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में 12 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा, लोक सेवकों पर भी गिर सकती है गाज


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : डॉ भीमराव अंबेडकर जाति सेवा संस्थान कसया कुशीनगर की तहरीर पर सदर कोतवाली थाने की पुलिस ने नंदना गांव के रहने वाले 12 लोगों पर कूट रचित तरीके से अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्यवाही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जाति सेवा संस्थान के अध्यक्ष राधा चरण के तहरीर पर हुई है। आरोप है कि इन 12 आरोपितो ने सदर तहसील के लोक सेवकों के मिली भगत से गैर अनुसूचित होते हुए भी अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करा दिया था। इस मामले की जानकारी जब राधा चरण को हुई तो उन्होंने इस पर घोर विरोधी करते हुए जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति को साक्ष उपलब्ध कराते हुए। मामले में कार्रवाई की मांग की थी इस क्रम में जून 2022 में महाराजगंज के जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र समिति ने सभी 12 लोगों का जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया था।  जिसके बाद राधाचरण ने घुघली थाने में तहरीर देकर समस्त आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी लेकिन पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया इसके बाद राधाचरण न्यायालय पहुंच गए और अब न्यायालय ने मामले में मुकदमा दर्ज करने के लिए निर्देश दिया है। जिसके क्रम में  सदर कोतवाली थाने की पुलिस  ने सत्यनारायण पुत्र रामाज्ञा ,कमलावती पति सत्यनारायण, जनार्दन खरवार पुत्र सतनारायण खरवार, मनीष कुमार खरवार पुत्र सतनारायण खरवार, रंजू देवी पति जनार्दन खरवार, देवेंद्र कुमार खरवार पुत्र सत्यनारायण खरवार, बृजनरायण पुत्र रामाज्ञा, मीना देवी पति बृजनरायण , शालिनी पुत्र बृजनरायण, आंचल पुत्र बृजनरायण ,सूरज पुत्र बृजनरायण , उमा देवी पति देवेंद्र और एक अज्ञात के ऊपर धोखाधड़ी कूटरचित और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल